विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न
X

बिजौलिया गिरधर पाराशर | स्थानीय संस्कार भारती स्कूल में कक्षा 12 वी के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह और कक्षा 10 वी के छात्र छात्राओं का शुभकामना समारोह राज भवानी वाटिका में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच पूजा चंद्रवाल ने कि जबकि अतिथियों में पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा, हर्षेंद्रा कंवर, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मिठू लाल, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हीरालाल जोगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, विंध्यवासिनी शक्तिपीठ के संजय राजपूत, उप सरपंच प्रेम मेवाड़ा, देवेंद्र मेवाड़ा मेमोरियल ट्रस्ट के चिंटू मेवाड़ा,पंकज जैन थे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हितेंद्र राजोरा और हर्षेंद्रा कंवर ने बताया कि कस्बे को एजुकेशन हब बनाने में संस्कार भारती स्कूल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, संस्थापक घनश्याम सोनी ने कहा कि पिछले 7 वर्षो से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में जिले में शानदार प्रदर्शन किया है यही कारण है कि प्रतिवर्ष विद्यालय की छात्राएं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार प्राप्त रही है जिन्हे राज्य सरकार द्वारा एक लाख रुपए और स्कूटी मिलती है।

विद्यालय का प्रतिवेदन माया कामड़ ने प्रस्तुत कर बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 1200 छात्र छात्राये अध्ययन कर रहे है।

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। 

कार्यक्रम में अंजली सोनी ने राम आयेगे रिया यादव ने ये भगवा रंग गीत पर शानदार प्रस्तुति दी जबकि नमन भाट ने श्रीराम पर भजन की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी।

विद्यालय के निदेशक आदर्श सोनी ने बेस्ट टीचर का अवार्ड हिना रिजवानी को दिया जबकि राम पांचाल मिथिलेश शर्मा मुकेश मीना माधव सिंह तंवर भगवती पाराशर विनोद पारीक अतुल जैन कविता विजय राजकुमारी कोली आदि शिक्षको को 12 वी के छात्र छात्राओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। छात्रा लक्षिता को सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

संस्थापक घनश्याम सोनी ने विद्यालय में 20 वर्षो से कार्यरत माधव सिंह तंवर और सुषमा भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश शर्मा ने किया।कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्र छात्राओं और आमंत्रित अतिथियों के स्नेहभोज का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सुधीर कोतवाल,शंभू सिंह शक्तावत, आईसीआईसीआई बैंक मेनेजर इकबाल, देवेंद्र लक्षकार, राजेंद्र तंवर, शंकर यादव, आशीष सोमानी,नीरज लक्ष्कार आदि उपस्थिति थे।

Next Story