मेडिकल कॉलेज के पहले डॉक्टर बैच को विदाई

X
By - Bhilwara Halchal |2 March 2024 6:31 PM IST
भीलवाड़ा,। राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा के पहले डॉक्टर बैच के पासआउट होने पर जूनियर बैच ने उत्साह पूर्वक विदाई दी। यहां आयोजित एक भव्य विदाई समारोह में वर्ष 2019 बैच ऐक्यम ने अपने सीनियर वर्ष 2018 बैच विश्वस्थ को पूरे उत्साह के साथ विदाई दी और उनके पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सफल करियर की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स को स्मृति चिन्ह दिए।
Next Story