जहरीले जंतू काटने से किसान व करंट से युवक की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2022 5:45 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक किसान की जहरीले जंतू के काटने से, जबकि युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
कोटड़ी थाने के दीवान भारमल ने बीएचएन को बताया कि मूंडेता निवासी नारु 60 पुत्र मांगू गुर्जर खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। जहां उसे जहरीले जंतू ने काट लिया। इससे तबीयत बिगड़ गई। नारु को उपचार के लिए कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करोन के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
उधर, काछोला थाने के धामनिया में हुई एक घटना में युवक की मौत हो गई। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार धामनिया निवासी हरी 19 पुत्र कालू गुर्जर को करंट लगा। इससे वह अचेत हो गया। हरी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Next Story