करंट लगने से किसान की मौत, अचेत महिला ने तोड़ा दम

करंट लगने से किसान की मौत, अचेत महिला ने तोड़ा दम
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार को करंट लगने से एक किसान, जबकि अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद अचेत हुई महिला ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 
एमजीएच चौकी प्रभारी अनवर हुसैन ने बताया कि मंगरोप थाने के दर्री निवासी भैंरू लाल 50 पुत्र हजारी बैरवा को खेत पर कृषि कार्य करते करंट लगा। इससे वह अचेत हो गया। भैंरू को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी तरह मांडल थाने के घोड़ास गांव की रतन 35 पत्नी उदयलाल गुर्जर की पिछले दिनों अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा था, जहां आज दोपहर रतनी ने दम तोड़ दिया। मंगरोप व मांडल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 

Next Story