कुएं में गिरने से किसान की मौत

कुएं में गिरने से किसान की मौत
X

भीलवाड़ा हलचल। जिले के सड़क का बाडिय़ा गांव के एक किसान की कुएं से पानी निकालते समय अंदर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हैडकांस्टेबल जगदीश प्रजापत ने हलचल को बताया कि सड़क का बाडिय़ा निवासी जसराम (41) पुत्र भूर सिंह रावत ज्वार की फसल को पानी पिलाने खेत पर गया। जहां जसराम कुएं पर लगे इंजन को चालू करने से पहले उसमें पानी भरने के लिए कुएं से पानी निकाल रहा था, तभी असंतुलित होकर जसराम कुएं में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवा कर राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई गोकुल सिंह रावत ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story