जहरीले जीव के काटने से काश्तकार की मौत

जहरीले जीव के काटने से काश्तकार की मौत
X

 

 

पारोली। खेत पर रखवाली करने गए  काश्तकार को जहरीले जीव के काटने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कोठाज निवासी नारायण पिता लादू लाल बैरवा उम्र 37वर्ष खेत पर रखवाली करने के लिए गया हुआ था जिसको जहरीले जीव ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई है ।

 

*चार बच्चे हुए अनाथ*

 

 मृतक की  पत्नी का देहांत  भी दो वर्ष पूर्व होगया था बड़ी लड़की खुशबू बैरवा 8 वीं क्लाश की छात्रा है।

पिता की मौत के बाद चारो बालक बालिकाएं अनाथ हो गए।

Next Story