भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के भोजपुरा गांव के एक किसान की जहरीले जंतु के काटने स मौत हो गई, जबकि पालड़ी गांव की एक सराय में बुजुर्ग मृत पाया गया।
बागौर थाने के दीवान कानाराम ने बीएचएन को बताया कि भोजपुरा निवासी शंभुलाल 55 पुत्र सुवालाल दरोगा रविवार शाम को खेत पर गया, जहां उसे जहरीले जंतु ने काट लिया। शंभुलाल घर नहीं लौटा तो उसका भतीजा श्रवण सिंह खेत पर गया, जहां शंभुलाल अचेत मिला। उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।
उधर, सदर थाने के दीवान श्यामसुंदर ने बताया कि पालड़ी गांव ग्राम पंचायत की सराय में 15-20 साल से महाराज के रूप में रह रहे 75 साल के बुजुर्ग की आज वहीं लाश पाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि खेमजी महाराज पिछले कुछ दिन से बीमार थे। ऐसे में पुलिस का मानना है कि बीमारी से उनकी मौत हुई है। उनके परिजनों का अभी पता नहीं चल पाया। ऐसे में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।