रिजके की पिलाई करने मोटर चलाते किसान की करंट से मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। रिजके की फसल की पिलाई करने के लिए मोटर चलाते करंट लगने से प्रौढ़ किसान की मौत हो गई। हादसा, जिले के गंगापुर थाना इलाके में हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गंगापुर पुलिस ने बताया कि रविवार को थाने पर टेलीफोन से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई है, जिसे गंगापुर अस्पताल लाया गया है। इस सूचना पर एएसआई कैलाश चंद्र सीएचसी गंगापुर पहुंचे। जहां मंडपिया, गंगापुर निवासी मदन लाल 42 पुत्र उदयराम जाट ने रिपोर्ट दी कि मंडपिया निवासी मदन लाल 46 पुत्र देवजी जाट दोपहर साढ़े बारह बजे नोहरे के सामने स्थित खेत पर रिजके की फसल की पिलाई करने खेत पर लगे बोरवैल की मोटर चालू करने लगे। इसी दौरान विद्युत स्टार्टर से मदन पुत्र देवजी जाट को करंट लगा। इससे वह अचेत होकर वहीं गिर गया। परिवादी मदन लाल पुत्र उदय लाल, किशन,लक्ष्मण ने अचेत किसान मदन लाल को गंगापुर अस्पताल लेकर रवाना हुये। जहां रास्ते में ही किसान मदन लाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत को संदिग्ध मानते हुये गंगापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।