खेत पर कृषि कार्य करते किसान की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 6:42 PM IST
मंगरोप(मुकेश खटीक)मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली गांव मे खेत पर कृषि कार्य करने के दौरान एक किसान की तबियत बिगड़ गई।परिजन किसान कों जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ चिकित्सको नें उसे मृत घोषित कर दिया।दीवान नारायण लाल खटीक नें बताया की रविवार पीपली गांव मे खेत पर कृषि कार्य करने के दौरान आजाद सिंह 45 पुत्र मनोहर सिंह की तबियत ख़राब हो गई जिसे परिजन जिलाचिकित्सालय ले गए जहाँ चिकित्सको नें उसे मृत घोषित कर दिया।देर शाम शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों कों सुपुर्द कर दिया।
Next Story