खेत से लौट रहे किसान पर लाठी-कुल्हाड़ी से हमला, पत्नी को पीटा, सात लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। खेत से लौटते किसान पर लाठी व कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं किसान की पत्नी के साथ भी मारपीट की गई। पीडि़त दंपती को शाहपुरा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने सात लोगों पर मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
शाहपुरा पुलिस ने बताया कि भैंरूखेड़ा (पालसा) निवासी चांदमल सुवालका का डेढ बीघा खेत चलानिया -लुलास रोड पर स्थित है । इस खेत पर उनका 50 साल से कब्जा है। चांदमल खेत की हंकाई करवाकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर रामस्वरुप पुत्र लक्ष्मण सुवालक व रामेश्वर पुत्र भैरु सुवालका सहित सात लोगों ने चांदमल को आडे फिर रोक लिया। उसके साथ गाली गलोच कर धमकी देने लगे कि खेत का कब्जा छोड दो, नही तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस दौरान चांदमल का बेटा देवेंद्र अपने भाई संदीप व मां बाली देवी के साथ मौके पर आ गया। ये तीनों आरोपितों को समझाने लगे, तभी रामस्वरुप ने लाठी से चांदमल के पैर पर हमला कर दिया। सामने से आये लक्ष्मण ने चांदमल के सिर में कुल्हाड़ी से मारी, जिससे सिर फट गया। खून बहने लगे। चांदमल जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी आरोपितों ने मारपीट की। रामेश्वर और रतन ने उनका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। चांदमल की पत्नी बाली के साथ सुशीला , हेमराज व महेन्द्र ने लकडिय़ो से मारपीट की । चांदमल व उसकी पत्नी को उनके बेटे शाहपुरा अस्पताल ले गये, जहां चांदमल के सिर में 25 टांके आये। इसके बाद दंपती को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला चांदमल के बेटे देवेंद्र की रिपोर्ट पर सात आरोपितों के खिलाफ दर्ज कर लिया।
