फसल की रखवाली करने गया किसान खेत पर मिला मृत

 फसल की रखवाली करने गया किसान खेत पर मिला मृत
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। फसल की रखवाली करने गये किसान की मंगलवार सुबह खेत पर लाश पाई गई। मौत के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। घटना बनेड़ा थाना सर्किल के मूसा गांव क्षेत्र की बताई गई। 
बनेड़ा थाने के दीवान मांगीलाल जाट ने बताया कि गुलाबपुरा थाने के बलवंतपुरा निवासी मदन 38 पुत्र लादूलाल बैरवा बीती रात फसल की रखवाली करने मूसा गांव क्षेत्र स्थित खेत पर गया था। जहां उसकी मौत हो गई। सुबह खेत पर गई पत्नी को घटना का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्अमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। 
 

Next Story