जलभराव से किसानों की फसले हुई बर्बाद

जलभराव से किसानों की फसले हुई बर्बाद
X

 शक्करगढ़ | बाकरा पंचायत के दर्जनों गांवों में  अत्यधिक हुई बरसात से खेतो में जलभराव हो गया इससे किसानों की लहलहाती फसले चौपट हो गई पीड़ित किसानों ने गिरदावरी करवा मुवावजे की मांग की वही पंचायत क्षेत्र की गायत्री देवी ने बताया की इस संबंध में किसानों ने पंडेर में ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घगाटन  समारोह में राज्य मंत्री धीरज गुर्जर व जिला कलेक्टर आशीष मोदी को गिरदावरी कराने को लेकर ज्ञापन  भी दिया  जल भराव से खेतो में खड़ी फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है गावो में किसान खेती पर ही निर्भर रहते हे फसल खराबे से किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई हे  किसानों ने फसल खराबे को लेकर गिरदावरी करा मुवावाजे की मांग की हे

Next Story