हाथ-पैर धोते फिसला पैर, नाडी में गिरकर डूबने से किसान की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |13 July 2023 9:50 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सिंहाणा गांव में हाथ-पैर धोते समय पैर फिसलने से नाडी में गिरे किसान की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पंडेर थाने के सहायक उप निरीक्षक पीतांबर वैष्णव ने बीएचएन को बताया कि सिंहाणा निवासी सावधान मीणा 51 गुरुवार को खेत पर कृषि कार्य करने के बाद पास ही स्थित नाडी पर हाथ-पैर धोने गया। जहां उसका पैर फिसलने से वह नाडी में जा गिरा और डूब गया। उसे पास ही स्थित खेत में काम कर रहे भाई सोबादार ने नाडी से निकाला और पंडेर अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story
