फसल खराबे को लेकर किसानों ने की मुआवजे की मांग

फसल खराबे को लेकर किसानों ने की मुआवजे की मांग
X


चित्तौड़गढ़। कम वर्षा के कारण खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर मुआवजे की मांग को लेकर सावा, चिकसी क्षेत्र के किसानों ने सरपंच गणेश लाल साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच साहू ने किसानों के साथ मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि बरसात नहीं होने से किसानों की फसले नष्ट हो गई है और वे आत्महत्या करने को मजबूर है। वर्तमान में पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध नहीं है। किसानों ने खराब हुई फसलों की गिरदावरी कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान कई किसान उपस्थित थे।
 

Next Story