बारिश की बैरूखी से किसानों ने की मुआवजा राशि की मांग
चित्तौड़गढ़। बारिश की कमी से नष्ट हो चुकी फसलों की गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलवाने एवं मातृकुण्डिया बांध से चित्तौडगढ तुम्बडिया बांध एवं विभिन्न गांवो के जलाशयों में जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने बाबत बद्रीलाल जाट, किसान मोर्चा के राजमल सुखवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया। जिले की लगभग सभी तहसीलों में मौसम की बेरूखी से बारिश की कमी से वर्तमान समय में बोई गयी सोयाबीन, कपास, मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, मूंग, उदड, तिल्ली आदि फसल समाप्त हो चुकी है। किसान वर्ग हताश व निराश हो चुका हैं। कुंओ और टयूबवेल में भी पानी नही आया और यदि कहीं आया भी तो विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था समूचित ना होने से सभी फसलें नष्ट हो चुकी है, जिसकी गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग की। अब किसान के पास खुद के खाने के लिए भी लाले पडने वाले हैं। जिले के तुम्बडिया गांव का जो बांध है किसानो के लिए सिंचाई का बहुत बडा स्त्रोत है, जो हर वर्ष मौसम की बेरूखी व बारिश के चलते सूखा ही रह जाता है। वही इसके उपर बनास नदी है जिससे कई मैट्रिक टन पानी बह कर चला जाता है। पानी को मातृकुण्डिया बांध से रोक कर एक फीडर निकाल करके नहर द्वारा तुम्बडिया बांध एवं बीच मे आने वाले सभी जलाशयों को इससे जोडा जाने के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के दौरान रतनलाल जाट, सीताराम अहीर, हरीश ईनाणी, कैलाश वैष्णव, शिवसुथार, किशन गाडरी, रतनलाल लौहार, रामशंकर सेन, नारायण सुखवाल, धर्मराज जाट सहित कई किसान मौजूद थे।