किसान जुटे निराई गुडाई में: अब बरसात का इंतजार

किसान जुटे निराई गुडाई में: अब बरसात का इंतजार
X


चित्तौड़गढ़। बरसात का मौसम आरंभ होते ही क्षेत्र में हुई पहली बरसात के बाद किसान अपने खेतों में खरीफ की फसल उगाने की तैयारी में व्यस्त है। हालांकि पिछले कई दिनों से बरसात नहीं होने के कारण किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें है। पहली बरसात के बाद ही किसानों ने अपने खेतों में मक्का सहित अन्य खरीफ फसलों के बीज डालकर तैयारी आरंभ कर दी लेकिन इंद्र देवता के मेहरबान नहीं होने के कारण किसानों को अपने खाद बीज के नुकसान की चिंता सताने लगी है। किसानों ने जल्दी फसल लेने की चाह में हजारों रुपए के बीज और खाद खेतों में लगाएं। कई किसान अपने द्वारा बनाए गए जुगाड़ से खेतों में निराई गुड़ाई कर रहे है। किसानों द्वारा अपने दोपहिया वाहनों को भी बदलाव कर खेतों में कार्य करने लायक बना दिया गया है। इससे खेतों में कार्य करने की लागत में कमी आ रही है। मोटरसाइकिल से निराई गुड़ाई करने पर मात्र 1 लीटर पेट्रोल में 1 बीघा खेत में गुड़ाई की जा रही है। इससे किसानों को समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
 

Next Story