किसान विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं में अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवदेन करें 

किसान विभिन्न उद्यानिकी योजनाओं में अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवदेन करें 
X

चित्तौड़गढ़। किसान उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बगीचा स्थापना, स्प्रिंकलर (फव्वारा), मिनी स्प्रिंकलर एवं बूंद-बूंद सिंचाई आदि में अनुदान प्राप्त करने हेतु राजकिसान साथी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

उपनिदेशक उद्यान डॉ शंकर लाल जाट ने बताया कि किसानों को नवीन फल बगीचा की स्थापना पर इकाई लागत का 75 प्रतिशत या अधिकतम 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर पर अनुदान देय है। एक लाभार्थी को न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर व अधिकतम 4.0 हैक्ट के लिये अनुदान देय होगा। SC, ST व TSP क्षेत्रो के लिये न्यूनतम सीमा 02 हेक्टेयर रहेगी। इसी प्रकार प्लास्टिक मल्च में अधिकतम 2 हैक्टेयर क्षेत्र हेतु सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत तथा लघु, सीमान्त कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान देय है। 

 

उन्होंने बताया कि लो-टनल में सामान्य श्रेणी हेतु अधिकतम 1000 वर्गमीटर हेतु 50 प्रतिशत एवं लघु, सीमान्त श्रेणी के कृषको को अधिकतम 4000 वर्गमीटर हेतु 75 प्रतिशत अनुदान देय है। इसी प्रकार स्प्रिंकलर (फव्वारा), मिनी स्प्रिंकलर, बुंद-बूंद सिंचाई (ड्रिप) में इकाई लागत का सामान्य कृषकों को 70 प्रतिशत एवं लघु, सीमान्त, अजा, अजजा व महिला कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान देय है। अधिकतम 5 हैक्टेयर क्षेत्रफल तक अनुदान देय है।

Next Story