किसान सतर्क रहे- पीएम कुसुम योजना
चित्तौडगढ़। जिले में पीएम-कुसुम योजना के कंपोनेंट-बी अन्तर्गत सौर ऊर्जा पंप सन्यंत्र परियोजना वर्ष 202&-24 हेतु, उद्यान आयुक्तालय, पंत कृषि भवन राजस्थान जयपुर द्वारा 1200 सोलर पंप संयन्त्र के लक्ष्य आवंटित हुए है, जो की पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानो को लाभान्वित किया जायेगा। डॉ. शंकर लाल जाट उप निदेशक उद्यान ने बताया कि अब तक जिले में किसानो द्वारा 192& सोलर पम्प संयंत्र के आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों का दिशा-निर्देशानुसार दस्तावेजों की जांच के उपरान्त नियमानुसार सही पाये गये आवेदको की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जायेगी। प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के पश्चात कृषक द्वारा कृषक हिस्सा राशि राजकिसान साथी पोर्टल पर दिये लिंक अनुसार ही ई-मित्र या ई.सी.एस./ डी.डी. के माध्यम से जिला हॉर्टीकल्चर डवलपमेन्ट सोसायटी के बैंक खाते में जमा करवाई जायेगी।
कार्यालय को कई किसानो द्वारा अवगत करवाया गया है कि एजेन्टों द्वारा सोलर पंप संयंत्र पर अनुदान दिलाने का झांसा देकर किसानो से कृषक हिस्सा राशि के नाम पर रूपये जमा कराने हेतु सन्देश भेज जा रहे है। अत: किसान भाई सतर्क रहे, सावधान रहे, इनके झांसे में नही आये और इस तरह के एजेन्टों की सूचना कार्यालय को देवे ताकि वैधानिक कार्यवाही की जा सके। उद्यानिकी योजनाओं की प्रामाणिक जानकारी क्षेत्र के उद्यान एवं कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षकों एवं सहायक कृषि अधिकारी तथा जिला कार्यालय से प्राप्त करे।