उद्यानिकी योजनाओं से अंतिम छोर तक किसानों को लाभान्वित करें – जिला कलक्टर

उद्यानिकी योजनाओं से अंतिम छोर तक किसानों को लाभान्वित करें – जिला कलक्टर
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल की अध्यक्षता में उद्यान विकास समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान, पी एम कुसुम अंतर्गत कार्यक्रमों-नवीन बगीचा स्थापना, वर्मी कम्पोस्ट इकाई, सामुदायिक जल स्रोत, प्लास्टिक मल्च, लो-टनल, ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस व ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, फव्वारा संयंत्र स्थापना एवं सौर ऊर्जा संयंत्र की समीक्षा की गई।

बैठक में उप निदेशक उद्यान डॉ रविन्द्र कुमार वर्मा ने योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी तथा अवगत कराया कि आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए कृषकों को उपलब्ध बजट अनुसार अनुदान राशि का भुगतान डी.बी.टी. के माध्यम से कृषकों के बैंक खातों में प्रेषित किया जा चुका है।

शेष रहे कृषकों को बजट आंवटन उपरांत ही अनुदान राशि का भुगतान संभव होगा। जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी विभिन्न माध्यमों से अंतिम छोर के कृषक तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए जिससे अधिकाधिक कृषक योजनाओं का लाभ ले सके तथा समयबद्ध तरीके से प्राप्त पत्रावलियों को निस्तारण करते हुए लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि (वि), उप निबन्धक सहकारिता,  संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक निदेशक कृषि (वि) राजसमंद, नाथद्वारा, देवगढ़, प्रतिनिधि जल संसाधन विभाग, सहायक निदेशक उद्यान एवं कृषि अधिकारी उद्यान सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Next Story