फैशन शो और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित

फैशन शो और बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। रॉक व्यूह इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु प्री प्राइमरी कक्षाओं में फैशन शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवानी राठौर द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम तीन राउंड में हुआ। पहले राउंड में विद्यार्थियों द्वारा रैंप वॉक, दूसरे में स्वयं का परिचय एंव तीसरे राउंड में निर्णायक अर्चना चेचानी, मीना जोशी व चेतना कुमावत द्वारा विद्यार्थियों से उनके पहनावे के अनुसार प्रश्न किए गए। प्रतियोगिता में कक्षा प्ले ग्रुप से अभिशा भंडारी क्वीन, नर्सरी से बुशरा फातिमा क्वीन तथा पर्व जैन किंग चुने गए। कक्षा केजी से हिमांगी मूंदड़ा क्वीन व माधव जोशी किंग, कक्षा प्रेप से अधीरा पगारिया क्वीन तथा युवान तंबोली किंग चुने गए, जिन्हें पुरूस्कृत किया गया। कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग करके कुछ उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर अपनी कल्पना का परिचय देकर पर्यावरण सुरक्षा की सीख प्राप्त की। इस कार्यक्रम में निर्णायक द्वारा प्रत्येक कक्षा से दो-दो विजेता चुने गए। अंत में निदेशक योगेश अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Next Story