सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला, संदिग्ध ने पेट में घोपा चाकू
X
By - Bhilwara Halchal |30 Oct 2023 10:37 AM GMT
नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति यानी BRS सांसद कोथा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है। एक संदिग्ध ने उन्हें सिद्दीपेट जिले में धारदार चाकू से पेट में हमला कर दिया है। बीआरएस सांसद पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर दौलताबाद मंडल के सुरपल्ली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सिद्दीपेट कमिश्नर एन श्वेता ने बताया 'सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं। घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में हुई। उन्हें गजवेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। कथित आरोपी हिरासत में है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।'
Next Story