बॉक्स क्रिकेट का फाइनल मैच फतेह बिहार इंडियंस ने जीता
चित्तौड़गढ़। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए फतेह बिहार प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पांचवी सीजन का रोमांचक फाइनल मैच फतेह विहार इंडियन ने जीता। निलेश पटवारी ने बताया कि आठ टीमों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित हुई। फाइनल में फतेह बिहार इंडियन तथा फतेह विहार किंग्स इलेवन टीम पहुंची। आठ आठ ओवर के मैच में फाइनल में पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन ने 87 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए फतेह विहार इंडियंस टीम ने मैच जीत लिया। आकाश जैन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयोजन में सुरेश चंद्र पटवारी, सुरेश चंद्र कुमावत, गुमान सिंह राठौड,़ अर्पित नवाल, लक्ष्मी लाल जीनगर, बसंतीलाल पटवारी, दीपक पटवारी, अनिल काबरा, रामचंद्र चौधरी, मुकेश पोखरना, दिनेश पटवारी, राकेश नाहर, राजेश पोखरना, विकास ओझा आदि का सहयोग रहा। इस आयोजन में हाई कोर्ट बेंच के जज फरजंद अली तथा आशीष सिसोदिया अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिन्होंने विजेता टीम को पुरूस्कृत किया।