गैस रिफलिंग के दौरान लगी आग से पिता-पुत्र झुलसे
X
By - piyush mundra |1 July 2023 12:46 PM GMT
चितौड़गढ़। बेगू थाना क्षेत्र के पीपली खेड़ा में गैस चूल्हा सुधारने के दौरान आग लगने से पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्ति झुलस गए जिसमें से पिता-पुत्र को उदयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बेगूं क्षेत्र के पीपली खेड़ा में शनिवार प्रात है नंदलाल पिता रामा धाकड़ और उसका पुत्र रोशन लाल गैस एजेंसी से बुलाए गए मैकेनिक मोहन लाल पिता मांगीलाल धाकड़ से चूल्हा रिपेयर करा रहे थे इसी दौरान गैस पाइप निकल गई और पास ही में चल रहे लकड़ी के चूल्हे के कारण आग लग गई जिससे नंदलाल व रोशनलाल गंभीर रूप से झुलस गए और मोहनलाल को भी आग ने चपेट में ले लिया। परिजनों ने तीनों को बेगू चिकित्सालय पहुंचाया जहां से नंदलाल व रोशन को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया है।
Next Story