बारात में गये पिता व तीन साल के बेटे से मारपीट, दो घंटे धूप में पड़ा रहा बालक, बीट अधिकारी पर आरोपितों से मिलीभगत कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

 बारात में गये पिता व तीन साल के बेटे से मारपीट, दो घंटे धूप में पड़ा रहा बालक, बीट अधिकारी पर आरोपितों से मिलीभगत कर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। केहरपुरा से पीपली का बाडिय़ा गये युवक पर दो लोगों ने न केवल रंजिशवश हमला किया, बल्कि उसके तीन साथ के बेटे से भी मारपीट कर दी, जो करीब दो घंटे तक धूप में पड़ा रहा। इस घटना को लेकर बदनौर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
बदनौर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि केहरपुरा, चोटियास निवासी सांवर सिंह 31पुत्र मांगूसिंह रावत ने करण सिंह पुत्र भंवरसिंह रावत व राजू सिंह रावत के खिलाफ डीएसपी को रिपोर्ट दी। इसके बाद डीएसपी के आदेश से बदनौर पुलिस ने केस दर्ज किया।  रिपोर्ट के अनुसार, 12 जून को सांवर सिंह बारात में पीपली का बाडिय़ागयाख् जहां पर आरोपित पहले से बैठे थे। रंजिश के चलते परिवादी को देखकर आरोपित आवेश में आ गये और उस पर हमला कर दिया। इन लोगों ने परिवादी के तीन साल के बेटे लोकेश के साथ भी मारपीट की। लोकेश दो घंटे धूप में पड़ा रहा। वहीं परिवादी पर लट्ठ, पत्थर और लात-घूंसों से हमला किया, जिससे उसकी  फसलियां फ्रैक्चर हो गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग आये और बचाव किया।  आरोपित, जाते-जाते उसे धमकी दे गये कि आज तो तु किसी तरह से जिन्दा बच गया हैं लेकिन भविष्य में मौका मिलते ही तेरे हाथ पैर तोडक़र तुझे जान से खत्म करके ही रहूंगा। परिवादी का आरोप है कि उसने 12 जून को ही थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन बीट अधिकारी ने आरोपितों से मिलीभगत कर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे उनके हौंसले बुलंद है। 

Next Story