पिता पर हमला कर छीने गहने, बचाव में गये बेटे से भी की मारपीट

पिता पर हमला कर छीने गहने, बचाव में गये बेटे से भी की मारपीट
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाना इलाके में एक व्यक्ति पर हमला कर गहने छीन लिये और बचाव में आये उसके बेटे को भी पीट दिया, जिससे दोनों घायल हो गये। इस घटना को लेकर पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। 
बनेड़ा पुलिस ने बताया कि लांबियाखुर्द निवासी रामलाल पुत्र भैंरू जाट ने  मनफूल पुत्र रामलाल जाट, मुकेश जाट व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया गया है कि दोपहर बारह जबे रामलाल जाट अपने बाड़े में काम कर रहा था तभी आरोपितों ने उससे गाली-गलौच की। विरोध करने पर इन आरोपितों ने हमसलाह होकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे गहरी चोट आई। उसके गले से रामनामी-मांदलिया भी छीन लिये। बीच-बचाव में आये परिवादी के पुत्र यश चौधरी के साथ भी आरोपितों व उसके घर की औरतों ने धारदार हथियार से मारपीट की, जिससे यश की आंख पर गहरी चोट आई। यश को रायला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। परिवादी का आरोप है कि आरोपित जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story