गरबा कार्यक्रम में पुरस्कार को लेकर 11 वर्षीय बच्ची के पिता को पीट पीट कर मार डाला
गुजरात में एक गरबा कार्यक्रम के आयोजकों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, व्यक्ति की 11 वर्षीय बेटी ने शिकायत की थी कि कार्यक्रम में दो प्रतियोगिताएं जीतने के बावजूद उसे एक पुरस्कार दिया गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित सरमन ओडेदरा को मंगलवार की रात करीब दो बजे सात लोगों ने लाठियों और धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपियों की पहचान राजा कुचड़िया, राजू केशवाला, रामदे बोखिरिया और प्रतीक गोरनिया के तौर पर की गई है और बाकी के तीन उनके सहयोगी थे।
एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने कृष्णा पार्क में नवरात्रि के मौके पर गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया था। मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात जब उनकी बेटी गरबा खेलकर वापस लौटी तो उसने शिकायत की दो प्रतियोगिता जीतने के बावजूद उसे एक पुरस्कार दिया गया। यह सुनकर वह आयोजकों से भिड़ने गई। इसी दौरान आरोपी ने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए कहा।
इसके बाद आरोपी बोखिरिया और कुचड़िया ने महिला के साथ मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ रात के एक बजे वापस अपने घर लौट आई। इसके एक घंटे बाद आरोपी उनके घर के पास आए और पीड़ित को पीटने लगे। इस दौरान महिला को भी चोट लगी। आरोपियों ने मृतक को बाइक में बैठाकर गरबा स्थल पर लेकर गए और वहां पुलिस के आने तक उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत मृतक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।