दो बच्चों का पिता लापता, पत्नी ने जताई अपहरण की आशंका

दो बच्चों का पिता लापता, पत्नी ने जताई अपहरण की आशंका
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। दुडिय़ा गांव से दो मासूम बच्चों का पिता लापता हो गया। पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुये कारोई थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी है। 
कारोई पुलिस के अनुसार, दुडिय़ा गांव की रहने वाली मीठू देवी जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका पति भैंरूलाल जाट सुबह 5 बजे पशुओं का दुग्ध निकालने खेत पर गया था, जो लौटकर नहीं आया। वह, पति की तलाश में खेत पर गई तो वो नहीं मिला। खेत की फाटक खुली थी। आस-पास के खेतों काम कर रहे लोगों से पूछताछ की, लेकिन पता नहीं चला। मीठू देवी ने पति भैंरू लाल के अपहरण की आशंका जताते हुये रिपोर्ट में बताया कि उसके पति के साथ कोई अनिष्ठ हो सकता है। उसके पति की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। पति के अचानक लापता होने से परिवादिया को सदमा लगा है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story