भय एवं अपराध मुक्त चित्तौड़गढ़ मेरा सपना- राजवी
चित्तौड़गढ़। विधानसभा को भय एवं अपराध मुक्त करना मेरा सपना है एवं विकास के जो कार्य मेरे पूर्व के कार्यकाल में शुरू हुई उसकी उसको अधिकतम ऊंचाई पर ले जाना मेरी प्राथमिकता है यह बात भाजपा के चित्तौड़गढ़ विधानसभा से घोषित प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ आगमन पर कही।
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चित्तौड़गढ़ विधानसभा से घोषित प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी सोमवार को घोषणा के उपरांत पहली बार चित्तौड़ आए इस अवसर पर विधानसभा की प्रवेश सीमा पर उनका हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ स्वागत किया गया। घोसुंडा मंडल द्वारा रोलहेडा चौराहा, चंदेरिया मंडल द्वारा गणेश चौक चंदेरिया में स्वागत किया गया। स्वागत का काफिला आगे बढ़ता हुआ शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक पहुंचा जहां ऐतिहासिक पुष्प वर्षा एवं शहर के व्यापारियों,व्यापार महासंघ एवं शहर वासियों द्वारा उनका जेसीबी से पुष्प वर्ष कर कर स्वागत किया गया।
स्वागत के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी राजवी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ मेरा घर है 15 वर्ष मैं यहां पर लगातार लोगों की सेवा की है और सेवा के क्षेत्र में में विगत 40 वर्षों से अधिक से कार्य कर रहा हूं और चित्तौड़गढ़ विधानसभा में जो विकास के काम मील का पत्थर साबित हुए वह मैंने पूर्व के कार्यकाल में करने का प्रयास किया और आज भी जो कमी विकास के काम में है वह में आगामी सरकार में पूरी करूंगा। आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ को भय एवं अपराध मुक्त करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, इसके साथ ही विकास भी मेरी प्राथमिकता पर रहेगा। उन्होंने ऐतिहासिक स्वागत के लिए सभी का आभार जताते हुए कहा कि आगामी चुनाव तक मेहनत से सभी मिलकर पार्टी को जिताएंगे एवं सब मिलकर इस सेवा कार्य में सहयोग करेंगे।
जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट ने कहा कि पार्टी का निर्णय हम सब के लिए शीरोधार्य है और एक अनुभवी व्यक्तित्व को चित्तौड़गढ़ विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने निर्णय लिया है तो हम सब मिलकर इस निर्णय को सफल बनाएंगे। सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मिलकर इस कार्य को गति देंगे। विभिन्न स्थानों पर ढोल, पुष्प वर्षा, फूल माला दुपट्टे आदि से स्वागत किया गया। सैकड़ो की संख्या में दो पहिया वाहन जुलूस के आगे आगे चलते रहे और पूरे चित्तौड़गढ़ शहर में भी चारों तरफ आज भाजपा में माहौल बन गया। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति प्रधान देवेंद्र कंवर, प्रदेश संयोजक श्रवण सिंह राव, भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, देवी सिंह राणावत, विधानसभा संयोजक रणजीत सिंह भाटी, हर्ष वर्धन सिंह रूद ,जिला उपाध्यक्ष कैलाश जाट, मंडल अध्यक्ष सागर सोनी,गोपाल सिंह, गोपाल चौबे,राजकुमार सुखवाल, राजमल सुखवाल, सत्यनारायण कुमावत, जिला मंत्री संजू लड्ढा, मुकेश गुर्जर, सी पी नामधराणी,मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी,गोटू सुथार, वीणा दशोरा, एम डी शेख, पूर्व जिला महामंत्री भंवर सिंह राठौड,जौहर स्मृति संस्थान अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह विजयपुर, कर्नल रणधीर सिंह बस्सी, पूर्व नपा अध्यक्ष नीरू अहीर, गौरव त्यागी, सिंपल वैष्णव,व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुनील जागेटिया, भाजयुमो जिला महामंत्री राधेश्याम कुमावत, जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड,जितेंद्र शर्मा, देव किशन जाट,शुभम अंबाणी,मंगल अहीर,मंडल अध्यक्ष अविनाश शर्मा, किशन जाट,गजेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश जाट, रविन्द्र शर्मा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद गुर्जर, सरपंच रघुवीर सिंह भदेसर,अनंत समदानी,महिला मोर्चा प्रतिनिधि भारती वैष्णव, गायत्री राव, मंडल महामंत्री सोहन खटीक,बाल किशन चेचाणी,राम प्रसाद जाट,अनिल सुखवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना,प्रकाश पुरी सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।