बेखौफ बदमाश: घर में सोई महिला के गहने और बाहर टहल रही बुजुर्ग की चेन लूटी

बेखौफ बदमाश: घर में सोई महिला के गहने और बाहर टहल रही बुजुर्ग की चेन लूटी
X

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । सर्दी की दस्तक के साथ-साथ बदमाशों की चहल-कदमी भी शुरु हो गई। ऐसे बदमाश अब घरों पर धावा बोलकर आमजन की खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ करने लगे हैं। ऐसे ही बदमाशों ने  आधी रात को हलेड़ गांव के एक मकान में घुसकर महिला को डरा-धमकाकर सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल लूट लिया। वहीं  शहर के विजय सिंह पथिक नगर में घर के बाहर टहल रही 78 साल की बुजुर्ग महिला के गले से बाइकर्स सोने की चेन लूट ले गये। 
  
जानकारी के अनुसार, हलेड़ निवासी सीता 36 पत्नी स्व. सुरेश जाट रात में अपनी बेटी सहित मकान में सो रही थी। दो से ढाई बजे के बीच &-4 बदमाश दीवार फांदकर मकान में घुस आये। इन बदमाशों ने सीता के गले में पहनी ढाई तोला सोने की चेन, आधा तोला के कान के गहने निकाल लिये। इस दौरान नींद खुलने पर बदमाशों ने सीता को डराया-धमकाया और उसके पैरों में पहनी तीन तोला चांदी की पायल खोल ली। इतना ही  नहीं इन बदमाशों ने सीता के पास रखा उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया । इसके बाद इन बदमाशों ने सीता को जान से मारने की धमकी दी और गेट खेालकर भाग गये। उधर, बदमाशों की धमकी से सहमी सीता ने किसी को वारदात की जानकारी नहीं दी। सुबह सीता ने अपने भाई गोपाल जाट को बताया। सीता ने रिपोर्ट में बताया कि इस वारदात के दौरान उसे किसी प्रकार चोट नहीं लगी। पुलिस ने सीता की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 
दूसरी वारदात शहर के सुभाषनगर थाने के विजय सिंह पथिक नगर से सामने आई है। बता दें कि विजय सिंह पथिक नगर निवासी ज्ञानकंवर 78 पत्नी स्व. राधेश्याम चौधरी घर के बाहर टहल रही थी। रात करीब पौने दस बजे पीछे से एक बाइक आकर ज्ञानकंवर के पास रुकी। उस पर दो बदमाश सवार थे। एक बदमाश नीचे उतरा और ज्ञानकंवर के गले से ढाई तोला सोने की चेन खींचकर मेन रोड़ से साथी सहित वापस भाग गया। बताया गया है कि बदमाशों ने इस वारदात में काले रंग की पेशन बाइक का इस्तेमाल किया। वारदात की रिपोर्ट ज्ञानकंवर के बेटे मनोज चौधरी ने सुभाषनगर थाने में दी है। पुलिस का कहना है कि मनोज की इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। बदमाशों की तलाश की जा रही है।  

Next Story