बेखौफ बदमाश-बेपरवाह पुलिस-खिड़की तोड़ कर घुसे बदमाश, मकान से 1 लाख 20 हजार रुपये की नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चोर, बदमाश बेखौफ और पुलिस बेपरवाह है। आये दिन हो रही वारदातें ये ही बयां कर रही है। ऐसी ही एक और वारदात जिले के मोचडिय़ों का खेड़ा में हुई, जहां आधी रात को मकान की खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने 1 लाख 20 हजार रुपये की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। चोरी की इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं।
जानकारी के अनुसार, मोचडिय़ों का खेड़ा निवासी सांवरलाल पुत्र हरजीलाल रैबारी के मकान पर चोरों ने धावा बोला। इस दौरान बिजली बंद थी। चोरों ने मकान की खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। अंदर कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे 1 लाख 20 हजार रुपये नकद, साढ़े आठ तोला सोने के 2 जोडी मुरकियां , सोने के झेल, 2 जोडी रामनवी, मांदलिया, टोप्स के साथ ही चांदी की आधा किलो की कनगती, आधा किलो चांदी की दो जोड़ी पायजैब चुरा ले गये। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका देखा और रैबारी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया। इस वारदात की पुलिस जांच कर रही है।
