बेखौफ चोरों ने फिर दिखाये हाथ, रात में सो रहा था परिवार, सुबह उठा तो हो गया घर साफ

भीलवाड़ा बीएचएन। चोरी की वारदात-दर-वारदात के बावजूद भी भीलवाड़ा पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। वहीं चोर बेखौफ होकर अपने हाथ दिखा रहे हैं। ऐसी ही एक और चोरी को भैंरूजी का झोंपड़ा गांव में अंजाम देते हुये नकदी, गहने व इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण चुरा ले गये। खास बात यह है कि वारदात के समय परिवार घर में ही सो रहा था, लेकिन किसी भी सदस्य को चोरों की आहट तक सुनाई नहीं दी। मांडलगढ़ थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ है।
पुलिस ने हलचल न्यूज ऐप को बताया कि जोजवा रोड़ स्थित भैरूजी का झोंपड़ा निवासी मिट्ठूलाल पुत्र लादूलाल भांड के घर यह वारदात हुई। भांड ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि रात 12 बजे के लगभग परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। इसके बाद सुबह 6 बजे परिवादी उठा तो घर के पिछे वाला जंगला निकला हुआ था। चोरों ने रात में जंगले के रास्ते कमरे में प्रवेश कर चॉबी से अलमारी का ताला खोला ओर 500 ग्राम चांदी के पायजैब, 1 किलो का कंदौरा,सोने का मांदलिया, नथ, 1 अंगुठी, 500 रुपये नकद, 32 ईंची एलईडी चुरा ली और फरार हो गये। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
