कर्मचारियों की मांगों को लेकर महासंघ (एकीकृत) ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (पिंकू खोतानी)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रांतव्यापी आह्वान पर लंबित 15 सूत्रीय मांग पत्र के समाधान की मांग को लेकर महासंघ से जुड़े संविदा एवं नियमित कर्मचारियों की ओर से महासंघ के जिला संयोजक एवं राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन से पूर्व महासंघ पदाधिकारियों ने मांग पत्र के समर्थन में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम दिए 15 सूत्रीय मांग पत्र में संविदा, निविदा एवं मानदेय भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण कर अन्य परिलाभ देने, सभी कर्मचारियों के वेतन व भत्ते संबंधी विसंगति को दूर कर खेमराज कमेटी की लाभकारी सिफारिशों को लागू करने, राज्य कर्मचारियों को एसीपी परिलाभ 9 - 18 - 27 वर्ष के स्थान पर आरएएस के समान चार एसीपी 7 - 14 - 21 - 28 वर्ष पर देने, मंत्रालयिक कर्मचारियों को सचिवालय सेवा के अनुसार पदनाम व वेतनमान देने, ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय सेवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु मूल वेतन का 20% ग्रामीण भत्ता देने, समयबद्ध पदोन्नति नीति बनाने सहित अन्य कई प्रमुख मांगे शामिल है। ज्ञापन व प्रदर्शन कार्यक्रम में महासंघ (एकीकृत) से संबंद्ध शिक्षक संघ (सियाराम) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा, जिला मंत्री रमेश चंद्र जोशी, अनिल कुमार आसोपा, अजय कुमार जैन, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अवधेश दोहरे, राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष शंकरलाल पायक, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश विजयवर्गीय, दुर्गा शंकर सुथार, गणपत लाल पुरोहित आदि उपस्थित थे।