लंपी वायरस ग्रस्त गौवंश को आयुर्वेदिक औषध युक्त लड्डू खिलाएं
मंगरोप(मुकेश खटीक)गांव के बड़ा मन्दिर और मालियों के मन्दिर पर लंपी वायरस ग्रस्त गौवंश के लिए काढ़ा और आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर वितरण किए।प्यारेलाल किर ने बताया की वर्तमान में गौवंश पर आपदा आन पड़ी है आज प्रदेश में कई जगहों पर निरन्तर पग पसार रही लंपी वायरस बीमारी हजारों गायों को काल का ग्रास बना चुकी है।इसकी पुनरावृति न हो इसलिए विभिन्न संस्थान अपने क्षेत्र में जनसहयोग राशि से बीमार गायों के लिए आयुर्वेदिक लड्डू और काढ़ा बनाकर वितरण कर रहे है एक गाय को रोज करीब 2 लड्डू और काढ़ा 14 दिन तक खिलाने से लंपी वायरस ग्रस्त गौवंश को स्वस्थ लाभ पहुंचाया जा सकता है।इसे बनाने की विधि भी सरल है इसमें निम्न घरेलू उत्पाद डालकर निर्मित किया जा सकता है।पीसी हुई हल्दी,पिसी मेथी,गुड़ देसी,कालीमिर्च
,कपास्या तेल,मिश्री,पिसे हुए आवला,अजवायन,जीरा आदि का पर्याप्त मात्रा में समायोजन कर बर्तन में डालकर अच्छी तरह उबालकर फिर ठंडा करके लड्डू बनाए जाते है
बड़ामहुआ गांव में ग्रामीणों द्धारा मिलकर देसी दवाई बनाई गांव की सभी सुनी गायों व गोशाला में जाकर गायों पर नीम के पानी व अन्य सामग्री से बनी दवाई का छिड़काव किया लम्पी से बीमार गायों को साइंटिफिक गोलियां दी व गोशाला संस्था द्वारा देसी सामग्री से लड्डू बनाकर खिलाए गए/
गौ सेवा मंडल आजाद नगर डी सेक्टर मेंमनसापूर्ण महादेव के मंदिर पर लंबी वायरस बीमार गौ माताओं को बचाने के लिए 3000आयुर्वेदिक लड्डू बनाएं जिसमें आजाद नगर के सभी गौ सेवकों नेसमय दान दिया अर्थ दान दीयामाताओं तथा बहनों ने भी अपना योगदान दिया