गौवंश को खिलाये आयुर्वेदिक लड्डू
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
प्रदेश भर के गोवंश में फैल रही गंभीर बीमारी लंपी रोग से बचाव हेतु शाहपुरा कस्बे के धोबी समाज सेवा संस्थान द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित लड्डू गोवंश को खिलाएं। आयुर्वेद कंपाउंडर भूपेंद्र धोबी के निर्देशन में धोबी समाज जनों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों सहित बाजरा, गुड, काली मिर्च, काली जीरी सनाय पत्ती, हल्दी व आंवला पीसकर ये लड्डू बनाए गए। मंगलवार सुबह कस्बे के भाणा गणेशजी मार्ग, कलिंजरी गेट चैराहे और तहनाल गेट, फुलिया गेट चैराहों पर धोबी समाज जनों द्वारा गौ माता को यह लड्डू खिलाए।
इस मौके पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष लालाराम बेरवा, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गालाल राजौरा, विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री कैलाश धाकड़, पार्षद राजेश खटीक इस मुहिम को सराहते हुए आगे बढ़ाने के लिए विचार विमर्श किया।
आयुर्वेद कंपाउंडर भूपेंद्र धोबी ने बताया कि आयुर्वेदिक औषधियों से गौमाता की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़कर इस महामारी से बचाव हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान प्रभुलाल पायक, छितर लाल खुवाल, लालाराम खुवाल, प्रभु आनंद बंजारा, रामलाल महावर, कालूराम पायक, अमित बंजारा, राजेश पंवार, परमानंद बहारिया, राजेश पायक मौजूद रहे।