मरीजों से बात कर चिकित्सा सुविधाओं पर ली प्रतिक्रिया
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल निरंतर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले में राजकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहे। उन्होंने शुक्रवार को आमेट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वे यहां ओपीडी और आईपीडी में पहुंचे और कई मरीजों से बातचीत कर अस्पताल में मिल रहे इलाज और सुविधाओं पर प्रतिक्रिया ली।
इस दौरान स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उन्हें संपूर्ण परिसर का अवलोकन कराया गया। जिला कलेक्टर ने यहां कई वार्ड, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, प्रसूताओं को मिल रही सुविधाएं आदि की जानकारी ली। विकास कार्यों का निरीक्षण कर उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण विकास कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप मरीजों को निरंतर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहनी चाहिए और इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक सहित अन्य स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।