सफल विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह आयोजित

सफल विद्यार्थियों का अभिनन्दन समारोह आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। सीए ब्रांच मंे सीए फाइनल परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए अभिनन्दन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि आर.के.न्याती, गोपाल मून्दडा, अशोक सोमानी, अर्जुन मून्दड़ा, बी.के. डाड थे। नितेश सेठिया ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि वर्षाे की मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल होता है। कार्यक्रम में ब्रांच द्वारा पास हुए विद्यार्थियों को अतिथियों नेे उपरना पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। साथ ही सभी पास हुए इन्टरमिडियेट विद्यार्थियो का भी सम्मान किया। ऑल इंडिया में 25वी रेंक आने पर शगुन माहेश्वरी को सम्मानित किया। पीयूष अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सीए पास हुए विद्यार्थियो में मुस्कान दमानी, सलोनी नाहर, मयंक जोशी, मयंक गोड, देवांश तोषनीवाल, आकाश दुधानी, कुलदीप सिंह राठौड़, कंचन सोनी, जयमाला गदिया, विकास चौधरी, श्रेयांश छाजेड, अर्पित माहेश्वरी, रजत बापना आदि उपस्थित थे।
 

Next Story