महिला पत्रकार ने उबर ड्राइवर पर शोषण का आरोप लगाया:बोलीं-मिरर से ब्रेस्ट घूरकर देख रहा था

महिला पत्रकार ने उबर ड्राइवर पर शोषण का आरोप लगाया:बोलीं-मिरर से ब्रेस्ट घूरकर देख रहा था
X

दिल्ली की महिला पत्रकार ने एक उबर ड्राइवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर साइड के मिरर से उनके ब्रेस्ट को घूर रहा था। इसके चलते वह दूसरी तरफ शिफ्ट होकर बैठ गईं। फिर ड्राइवर उन्हें लेफ्ट साइड के मिरर से घूरने लगा। वह थोड़ा और साइड हुईं तो ड्राइवर उन्हें पीछे मुड़कर बार-बार देखने लगा। घटना बुधवार शाम करीब 4.40 बजे की है, इसकी जानकारी अब सामने आई है।

हालांकि मामले में दिल्ली महिला आयोग ने एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में शहर पुलिस और कैब एग्रीगेटर फर्म को एक नोटिस जारी किया है। वहीं महिला कि शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

ड्राइवर को शिकायत की धमकी दो तो बोला-जाओ कर दो
पुलिस ने बताया कि महिला ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से मालवीय नगर अपने दोस्त के घर जाने के लिए कैब बुक की थी। घटना के चलते उन्होंने उबर का सेफ्टी फीचर इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने ड्राइवर को शिकायत करने की धमकी भी दी, लेकिन उसने कहा कि जाओ कर दो जाकर शिकायत।

वहीं पुलिस ने कहा कि ऑटो-रिक्शा गोविंदपुरी के नेहरू कैंप के रहने वाले मोहम्मद यूनुस खान के नाम पर रजिस्टर्ड मिला है। आगे की जांच की जा रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

Next Story