महिला पुलिस कर्मी ने किया जरूरतमंद के लिये रक्तदान
चित्तौड़गढ़। डॉ. भीम राव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन की सदस्या मंजू देवी ने जिला चिकित्सालय में गंभीर बीमारी के चलते भर्ती कराई गई लाड़ देवी के लिए तुरन्त आकर रक्तदान कर उनकी जान बचाने में सहयोग किया। इस तरह मंजू फाउंडेशन की पहली महिला रक्तदाता बन गई। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में भर्ती गंभीर बीमारी से झंूज रही लाड़ देवी टेलर को ए पॉजीटिव ब्लड की तुरन्त आवश्यक हुई। जिस पर परिजनों ने अपने स्तर पर रक्त की व्यवस्था करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। जिस पर उन्होने डॉ. भीम राव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज बैरवा से सम्पर्क कर सहायता का आग्रह किया। जिन्होने अपने गु्रप में इस संबंध में मैसेज फैलाया। जिसे देख कर फाउंडेशन से जुड़ी पुलिस कांस्टेबल मंजू देवी ने तुरन्त चिकित्सालय पहुंच कर मरीज के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाने में सहयोग किया।