भीलवाड़ा। चित्तौडगढ़ रोड पर रामधाम के पास एक बिल्डिंग पर काम करते समय गिरने से महिला श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एफसीआई गोदाम के निकट रहने वाली कमला पत्नी छोगा बंजारा, निर्माणाधीन बिल्डिंग पर काम कर रही थी, इसी दौरान वह गिर पड़ी। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है।