रोडवेज बस व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर, हादसे में पांच लोगों की मौत; तीन गंभीर
X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 10:12 AM IST
सिकरारा (जौनपुर)। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर रविवार की देर रात लगभग 12 बजे समाधगंज बाजार के पास रोडवेज बस व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। भीषण हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार आठ मजदूर घायल हो गए। इसमें मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाते समय पांच की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।अधिकतर मजदूर सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव के हैं। एक मृतक बक्शा क्षेत्र के बिरपालपुर गांव का निवासी है। सभी मजदूर रात में मकान की ढलाई कर ट्रैक्टर ट्राली से घर वापस आ रहे थे।
Next Story