पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, अंदर फंसे चार युवाओं की जलने से मौत

पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, अंदर फंसे चार युवाओं की जलने से मौत
X

डूंगरपुर जिले से सटे गुजरात के मोडासा जिले में हिम्मतनगर मोडासा हाईवे पर लालपुरा क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में लगी आग में चार युवाओं की जलकर मौत हो गई। हादसा गुरुवार दोपहर का है। हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवा डूंगरपुर जिले के निवासी हैं।



जानकारी के अनुसार में लालपुरा क्षेत्र में के पटाखा गोदाम की भीषण आग में वहां मजदूरी करने गए डूंगरपुर जिले के चार युवाओं की जलने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद मृतकों के साथी सचिन के मुताबिक पटाखा गोदाम के ऊपर दूसरी मंजिल के निर्माण का कार्य चल रहा था। उसके चारों साथी निर्माण कार्य में लगे हुए थे। इस बीच ग्राउंड फ्लोर में बने पटाखों के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में रखे पटाखों में तेज ध्वनि के साथ विस्फोट होने लगा। चारों ने वहां से निकलने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।

हादसे की सूचना पर मौके पर अग्निशमन दल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि अगले दिन शुक्रवार सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर अरवल्ली ने मौके पर पहुंचकर सारी घटना की जानकारी ली। उन्होंने हादसे के पीछे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Next Story