बिजली ग्रिड में लगी भयंकर आग, तीन घंटे में दमकल विभाग ने बुझाया ,40 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद

बिजली ग्रिड में लगी भयंकर आग, तीन घंटे में दमकल विभाग ने बुझाया ,40 गांवों में बिजली आपूर्ति बंद
X

पंजाब के मोहाली में माजरा स्थित बिजली ग्रिड में पावर ट्रांसफार्मर में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने में दमकल विभाग को तीन घंटे लगे। आग लगने की वजह से न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर, नयागांव, सिसवां, कांसल समेत करीब 40 गावों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। आग की सूचना मिलने पर खरड़ और मोहाली से दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह छह बजे बिजली ग्रिड में चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें और धुएं का गुबार दूर तक देखा जा सकता था। आग पर काबू पाने की कोशिश वहां मौजूद कर्मचारियों ने की मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया है। दमकल विभाग ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया है। 

एसडीओ के मुताबिक ढाई घंटे बाद प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। हालांकि ग्रिड की मरम्मत में अभी समय लगेगा। आग लगने की वजह अंदरूनी खराबी बताई जा रही है।

Next Story