धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, कई मौतों की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डीएसपी कानून व्यवस्था के मुताबिक, धनबाद के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। कई के फंसे होने की आशंका है। कुछ मौतों की सूचना भी मिली है। सटीक संख्या को लकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बचाव अभी भी चल रहा है।झारखंड के धनबाद में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यहां के जोड़ाफाटक रोड पर स्थित आशीर्वाद टावर के तीसरे फ्लोर पर आग लगी है। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में ब्लास्ट बताया जा रहा है। इस घटना में कई लोगों के मारे जाने और कई लोगों के आग के बीच फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल मौके पर दमकल गाडियां पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। गौरतलब है कि इस टॉवर के पास में ही एक अस्पताल भी स्थित है। भीषण आग के कारण अपार्टमेंट में रहने वाले लोग काफी डरे और सहमे हैं।
डीएसपी कानून व्यवस्था के मुताबिक, धनबाद के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। कई के फंसे होने की आशंका है। कुछ मौतों की सूचना भी मिली है। सटीक संख्या को लकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बचाव अभी भी चल रहा है।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, इसमें एक बच्ची भी शामिल है। कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है। आशीर्वाद ट्विन टावर के दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक आग फैल गई है। दावा किया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी है, उनके घर पर शादी थी।
जानकारी के मुताबिक, आशीर्वाद टावर में 10 फ्लोर हैं। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 20 से अधिक फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में लगी हैं। काफी संख्या में पुलिस फोर्स और बचाव कर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट खाली करा लिए गए हैं।बंगाल में फुटवियर के गोदाम में आग लगी
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के तोपसिया में एक फुटवियर के गोदाम में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। अग्निशमन सेवा के निदेशक अभिजीत पांडे ने बताया कि दमकल की गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं और आग पर काबू पा लिया गया है। आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित एक जूते की दुकान में लगी। कुछ फंस गए थे और उन्हें बचा लिया गया था। अभी तक कोई चोट नहीं आई है।
28 जनवरी की रात धनबाद के हाजरा अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत को अभी हफ्ते भर भी नहीं बीते थे कि अस्पताल के समीप शक्ति मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद टॉवर की चौथी मंजिल में भीषण आग लग गयी है।
इस दुर्घटना में अब तक एक बच्ची समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिये पाटिलिपुत्र नर्सिंग होम ले आया गया है। अपार्टमेंट में अभी 50 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौथी मंजिल पर रहने वाले पंकज अग्रवाल की बेटी की शादी थी। उनके फ्लैट में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं।