धागा व तेल गोदाम में भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटों से दहशत
X
By - Bhilwara Halchal |18 April 2023 9:20 AM IST
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मंगल तालाब के पास रिफाइंड तेल और धागा के गोदाम में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम में रखा रिफाइन और सिंथेटिक धागा धू-धू कर जलने लगा।
लगभग एक किलोमीटर दूर से ही आग की लपटों से निकलने वाला काला धुआं नजर आ रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे आधा दर्जन से अधिक दमकल की मदद से पिछले पांच घंटे से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। कई सालों पहले बंद हुई बिस्कुट फैक्ट्री में यह गोदाम चल रहा था।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, रमेश कुमार सुरेश कुमार नाम की कंपनी के मालिक राजू नवरैया ने दो महीना पहले ही रिफाइन तेल की रीपैकेजिंग का काम शुरू किया था। दो दिन पहले ही 30 हजार लीटर रिफाइंड टैंकर से गोदाम पहुंचा था। इसे 15-15 लीटर के टीन के डब्बे में पैक किया जाता था।
Next Story