बाल संरक्षण मेले का पांचवा चरण पूरा- उदयपुर से होगी छठे चरण की शुरूआत...
जहाजपुर। बदलते परिवेश में लडकियों पर उत्पीडन, चेहरे पर तेजाब फेंकना, छेड-छाड जैसे ज्वलन्त मुद्दों पर रा.बा.उ.मा.वि की बालिकाओं ने हिंसामुक्त बचपन पर मार्मिक नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालिकाओं का भावपूर्ण अभिनय ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। मेले में विभिन्न विद्यालयों के बच्चें भी पीछे नही रहे एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। जादूगर बंटी ने जादू के कारनामे दिखाये और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह खटाना, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग के धर्मराज मीणा, बाल संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलम्बिया, सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण के साथ ही पांचवा चरण पुरा हुआ, यात्रा उदयपुर के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महिला बाल विकास मंत्री का संदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ। यात्रा के संयोजक विपिन तिवारी ने 17 दिनों के ग्राम भ्रमण कार्यक्रम का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह खटाना ने बच्चों को हिंसा के प्रति जागरूक रहने की सीख दी और सरकार की योजनओं की जानकारी माता-पिता तक पहुंचाने का भरोसा जताया। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग धर्मराज मीणा ने बाल संरक्षण के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। मेले में सदस्य सी.डब्ल्यू सी चन्द्रकला ओझा, फारूख पठान, सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा, एसीबीईओ जगदीश मीणा, अजय कुमारी तिवारी, घीसा लाल रेगर कार्यवाहक प्रधानाध्यापक, शीतल शर्मा प्रधानाध्यापक रा.बा.उ.मा.वि जहाजपुर, मैना कुमारी जैन रा.बा.वि, रतन लाल गुर्जर, गोपाल मीणा, भंवर लाल वैष्णव महाराणा स्कूल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
17 दिन, 5वां चरण, 114309 लोगों से सीधा संवाद कर 462 लोगों को योजनाओं से जोडा गया।
उपलब्धियां - जहाजपुर पंचायत समिति में बाल मित्रों द्वारा 17 दिवसीय भ्रमण के दौरान घर-घर दस्तक देकर 114309 लोगों से सीधा संवाद कर लोगों को बाल हिंसा, बाल विवाह, बालश्रम एवं बाल तस्करी जैसे मुद्दों के प्रति जागरूक कर 462 लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोडने की कवायद की गई जिसमें पालनहार के 161, विधवा पेंशन 47, वृद्वा पेंशन 120, दिव्यांग पेंशन 39 एवं 98 अन्य आवेदन थे।
इन्हें मिला पुरस्कार..
ज्योति कुमारी, सना परवीन, पलक खटीक (चित्रकला प्रतियोगिता), प्रीति खटीक, स्वाति, स्नेहा माहेश्वरी, सुमन कुमारी मीणा (निबन्ध प्रतियोगिता), निहारिका स्वर्णकार, हिमांशी सोनी, प्रीति मीणा, प्रियंका रावत (भाषण प्रतियोगिता) हिमांशी सोनी, स्नेहा माहेश्वरी, निहारिका, अक्षिता लखारा, सानिया पडियार, साहिबा नूर, सना परवीन, तन्जिया बाना, सानिया बानो, प्रज्ञा कोली, बबली मीणा, खुशी आचार्य, चंचल, विशाखा बारेठ, वर्षा जांगिड, राधिका सेन, पायल मीणा (सांस्कृतिक कार्यक्रम), नाजिया परवीन, फातिमा बानो, किरण मीणा, फरहत, दीपिका, आफरीन बानो, दिव्या, दिक्षा, भावना, संगीता, अंचल बजेडिया, लाहिबा, परवीन एवं नसरीन (नाटक मंचन)।