मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच झगड़ा दो घायल एक गंभीर पुलिस तैनात

मेवाड़ यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच झगड़ा दो घायल एक गंभीर पुलिस तैनात
X

गंगरार। यहा मेवाड़ विश्वविद्यालय में शुक्रवार रात छात्र गुटों के बीच झगड़े में दो छात्र घायल हो गए. जिनमें से एक को जिला चिकित्सालय से उदयपुर रेफर किया गया है. झगड़े के कारणों का पता नहीं चल पाया है, यूनिवर्सिटी में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.     दरअसल, छात्र खाना खाने के लिए मेस में जाने की तैयारी में थे और कई मेस चले भी गए थे. इसी दौरान कश्मीर के कुछ छात्रों ने कथित तौर पर नारेबाजी के साथ अन्य गुट के छात्रों पर हमला कर दिया. एकाएक इस घटना से दूसरे गुट के छात्रों में खलबली मच गई. आरोप है कि हमलावर छात्रों के हाथ में कथित तौर पर तलवार सहित घातक हथियार थे. कुछ छात्रों ने पत्थर भी फेके.इस घटना में कृष्ण पाल और यशपाल शर्मा नामक छात्र घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही तत्काल प्रबंधन हरकत में आ गया और घायल छात्रों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से यशपाल शर्मा को उदयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सदर थाना प्रभारी भवानी सिंह अस्पताल पहुंचे. हालांकि, इस बारे में यूनिवर्सिटी प्रशासन चुप्पी साधे रहा, लेकिन घायल छात्रों ने बताया कि इस प्रकार की वारदातें आए दिन होती रहती हैं।खाना खाने के दौरान राहुल नामक छात्र के साथ किसी बात पर विवाद के बाद कश्मीर के छात्रों ने उस पर धावा बोल दिया. जब इस बारे में सूचना बाहर आई तो वे लोग उसकी मदद के लिए पहुंचाना चाहते थे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उन्हें रोक दिया. घायल छात्रों का आरोप है कि कश्मीरी छात्रों के पास तलवार सहित कई प्रकार के घातक हथियार थे. बाद में यशपाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना को लेकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग भी अस्पताल पहुंच गए. थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव ने बताया कि झगड़े का क्या कारण था, इसकी जांच की जा रही है. एक छात्रा को उदयपुर रेफर किया गया, फिलहाल मौके पर शांति है.

Next Story