दो पक्षों में मारपीट, कार में तोडफ़ोड़ , क्रॉस केस दर्ज

दो पक्षों में मारपीट, कार में तोडफ़ोड़ , क्रॉस केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कालसों का खेड़ा गांव में  दो पक्षों के बीच मारपीट व कार में तोडफ़ोड़ की घटना सामने आई है। इसे लेकर रायला पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 
रायला पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कालसों का खेड़ा निवासी कालू 25 पुत्र नारायण गुर्जर ने राजू व योगेश बारवाल पुत्र भिया गुर्जर, महावीर पुत्र रूपा गुर्जर व घनश्याम पुत्र भैंरू कुमावत के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी ने बताया कि रात नौ बजे आरोपित तीन गाडिय़ों आये । आरोपितों ने परिवादी के बड़े पिता मेवाराम व उनके साथ चारपाई पर सो रही भावना पुत्री गोपाल को गाड़ी से टक्कर मार दी। इससे चारपाई टूट गई। दोनों ने मुश्किल से जान बचाई। इसके बाद ये आरोपित, परिवादी को आरोप लगाते हुये घर में घुस आये और गाली-गलौच व धक्का-मुक्की की। महिला से भी धक्का-मुक्की कर उसे गालियां दी। एक आरोपित ने नानी के गले से मांदलिया व रामनामी निकाल ली।  घटना की जानकारी मिलने पर परिवादी घर पहुंचा और ट्रैक्टर से परिवार के साथ थाने जा रहा था, तभी रास्ते में गाडिय़ां आगे लगा दी और जान से मारने की धमकी दी। वह जैसे-तैसे थाने पहुंचा। 
इसी तरह दूसरे पक्ष की ओर से  राजमल पुत्र भियाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि उसके बेटे योगेश के साथ पूर्व में मारपीट की, जिसकी रिपोर्ट रायला थाने में दर्ज हैं। इस मुकदमे को लेकर रंजिश रखते हुये  नारायण पुत्र देवीलाल गुर्जर, कालू पुत्र नारायण सहित अन्य ने   27 मई की रात 11 बजे  परिवादी को  रायला से अपने गांव हरिपुरा जाते समय जान से मारने की नियत से उसकी कार को टे्रक्टर से टक्कर मार दी । साथ ही कार पर सरियों से हमला किया। परिवादी को कार से बाहर खींच कर डंडों से पीटा। लोगों ने उसका बीच-बचाव किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story