पटना में पहली बार होगा “फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स 2024”, आज बापू सभागार में सजेगी बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों की महफ़िल

पटना में पहली बार होगा “फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स 2024”, आज बापू सभागार में सजेगी बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों की महफ़िल
X

पटना,  : बिहार की धरती पर पहली बार “फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स 2024” का आयोजन पटना के बापू सभागार में 28 जनवरी को किया जा रहा है. इसकी जानकारी आज पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इम्पा अध्यक्ष सह यशी फिल्म के अभय सिन्हा,  श्याम स्टील के ऑनर ललित वेरिवाल, फिलमची भोजपुरी के राजीव मिश्रा, कपिल शर्मा शो फेम अली असगर, अभिनेत्री नीलम गिरी, श्रुति राव, रक्षा गुप्ता, सिंगर स्नेह गुप्ता, पंचायत वेब सीरिज फेम अभिषेक झा, शालिनी क्वीन और शिल्पी रघवानी ने दी. उन्होंने बताया कि मुम्बई, दुबई और लंदन जैसे बड़े जगहों पर होने वाला अवार्ड शो इस बार बिहार की धरती पर क्षेत्रीय फिल्म चैनल फिलमची भोजपुरी, श्याम स्टील और यशी फिल्म्स अभय सिन्हा के द्वारा किया जा रहा है. यह बड़े सौभाग्य की बात है.

पत्रकारों से बातचीत में इस अवॉर्ड शो के बारे में श्याम स्टील के निदेशक ललित वेरिवाल ने कहा कि भोजपुरी के साथ श्याम स्टील का संबंध पुराना रहा है. इस परम्परा को आगे बढाते हुए हमने इस बार इस बड़े म्यूजिकल अवार्ड को पटना में करने का फैसला लिया, ताकि भोजपुरी को अपनी धरती पर भी सम्मान मिले. इसमें अभय  सिन्हा का सहयोग सराहनीय रहा है. वहीँ, इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा कि इस अवार्ड शो में 28 जनवरी को यानी कल एक से बढ़कर एक फ़िल्मी सितारे पटना की सरजमीं पर उतरेगी. इसके लिए सारी तैयारियां कर ली गयी है. पटना वासी होकर मुझे इससे गर्व हो रहा है और इसलिए मैं पटनावासियों से से शो को सफल बनाने का आग्रह करूँगा. फिलमची भोजपुरी के राजीव मिश्रा ने कहा, ''संगीत ने हमेशा दर्शकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स उद्योग को सम्मानित करने की हमारी पहल है, और हम इंडस्ट्री और दर्शकों दोनों से निरंतर समर्थन की आशा करते हैं.

आपको बता दें कि 28 जनवरी को पटना के बापू सभागार में संगीत की एक यादगार महफ़िल सजने वाली है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू, अलका याग्निक, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव, रितेश पांडेय के साथ अभिनेता अली असगर, संकेत भोसले, मोनालिसा (अंतरा बिस्वास) के साथ आम्रपाली दुबे, अरविंद अकेला कल्लू, प्रवेश लाल यादव और भी कई बड़े सितारे इसमें शामिल होंगे.  

Next Story