तेजादशमी महोत्सव एवं किसान सम्मेलन की अन्तिम तैयारीयॉ पूर्ण

तेजादशमी महोत्सव एवं किसान सम्मेलन की अन्तिम तैयारीयॉ पूर्ण
X

चितौडगढ। जाट छात्रावास सैती में तेजादशमी 24 सितम्बर की तैयारियों को लेकर छात्रावास मे बैठक रखी। मेले की व्यवस्था हेतु विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया। जिसमें मेला संयोजक जीतमल फतहपुरा, सहसंयोजक लेहरू ओरडी सरपंच, 85 प्रतिशत अंक वाले प्रतिभावान विद्याथियों को सम्मानीत किया जाएगा।
राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाडीयों को भी सम्मानीत किया जाएगा साथ ही राजकीय सेवामें लगे अधिकारी/कर्मचारीयों को भी सम्मानीत किया जाएगा एवं राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त व्यक्तियों को सम्मानीत किया जाएगा। उक्त योग्यताए 5 सितम्बर 2022 के बाद की मान्य अंकतालिका/सम्मान पत्र/जोइनिंग पत्र वाट्सअप करना होगा। पारितोषिक वितरण की सूची तैयार करने में नोसर जाट, सम्पतलाल जाशमा, शम्भुलाल जाट ने जिम्मेदारी ली गयी।
जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट ने बताया कि 24 सितम्बर को इंदिरा गांधी स्टेडियम से शोभायात्रा सैकडो की संख्या टेक्टर, कार मोटरसाईकिल दुपहिया वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वीर तेजाजी जाट छात्रावास सेंती पहूंच कर किसान सभा मे तब्दील हो जाएगी। जिसमें विभिन्न राजनेतिक दल के प्रमुूख पदाधिकारी मौजुद रहेगें। जिन्हें नियमंत्र के लिए अतिथि दल तैयार कर लिया गया है। तहसील स्तर तक के संगठन बने हुए है जो एकजुट होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढावा देगें।
मेले की तैयारी के लिए छात्रावास मे पाण्डाल तैयार हो रहा है तथा मेले मे भाग लेने वालो के लिए हर तरह की सुविधाए व व्यवस्था की जा रही है।
वीर तेजादशमी के दिन हलवे का प्रसाद जाट विकास संस्था अध्यक्ष गोपाललाल जाट कारूण्डा द्वारा किया जाएगा एवं प्रसाद वितरण व्यवस्था मे भैरूलाल, मोहन जाट, भंवर जाट, देवीलाल, जगदीश जाट की रहेगी।  
साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था लेहरू जाट ओरडी की तरफ से रहेगी। शोभायात्रा बद्रीलाल जाट जगपुरा डेयरी चेयरमेन के द्वारा शोभायात्रा का खर्चा किया जाएगा जिसमें 3 व्यक्तियो को नियुक्त किया गया जिसमें कानजी भटवाडा, सागर जाट सहनवा, प्रकाश जाट सावा रहेगें। जुलुस के दौरान डीजे का उपयोग नही होगा।
विशेष सहयोग मे बद्रीलाल बेगूं , गिरधारी दोलतपुरा, पृथ्वीराज पिपलियाकलां, गोपाललाल लालास, माधुलाल सोनियाणा, शंकरलाल केसरखेडी, जगदीश अमरपुरा, रतनलाल, मुकेश, भैरूलाल, मथुरालाल आदि का रहा।
मंच संचालन में सोहनलाल चौगावडी एवं रामजस चौधरी होगें।
बैठक का संचालन जिला जाट समाज सचिव कैलाश चौधरी व शिवनारायण एडवोकेट , आभार गोवर्धन जाट ने किया।
बैठक में दौरान पूर्व उपप्रधान अशोक जाट बडोली घाटा, शहर अध्यक्ष भैरूलाल जाट, निम्बाहेडा ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल, माधवलाल ब्लाक अध्यक्ष, राज. जाट महासभा जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल, विक्रम जाट, पृथ्वीराज लोठीयाना, जिला जाट समाज कोषाध्यक्ष छीतरमल जाट, श्यामलाल जाट, मांगीलाल चितौड ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष, संरक्षक चम्पालाल जाट, बालिका शिक्षण संस्थान अध्यक्ष लेहरूलाल, भैरूलाल असावारा कोषाध्यक्ष, औकार, डॉ.जगदीश चौधरी, वार्डन रामेश्वरलाल जाट, प्रकाशचन्द जाट, भोपराज, कैलाश, गोपाल, अनिल चौधरी, जगदीश, लोकेश अरनियापंथ, रतनलाल रोलाहेडा, सोहनलाल बोरखेडी, रामगोपाल, नारायण, ज्योत्सना चौधरी, नरेश जाट, अनिल जाट, देवराज खोर, भैरूलाल जाट, देवेन्द्र जाट, मोहन जाट, अमरचन्द, रतनलाल, देवेन्द्र जाट, अनिल जाट, दीपक, विकास जाट, मनोहरसिंह बिलोदा, कमलसिंह ओरडी, सम्पत जाट आदि गणमान्य एवं जाट समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजुद थे।

Next Story