वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी बजट
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 फरवरी, 2023 के दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस दिन अगले वित्त वर्ष को लेकर निर्मला सीतारमण प्रमुख वित्त योजनाओं को संसद भवन में पेश करेंगी। इस दौरान सरकार कई योजनाओं को अमल करने के लिए आने वाले व्यय से संबंधित बजट को आवंटित करेगी। कोरोना महामारी और रूस युक्रेन युद्ध का जो प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। उससे उबरने के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। वहीं आम जनता उम्मीद कर रही है कि सरकार महंगाई को काबू करने के लिए बजट के माध्यम से कई ठोस कदम उठाएगी। ऐसे में लोग सरकार से टैक्स दरों में राहत देने की अपेक्षा कर रहे हैं। वहीं आज हम आपको बजट से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। आइए जानते हैं -
देश आजाद होने के बाद से अब तक कुल 74 वार्षिक बजट पेश किए जा चुके हैं। इसके अलावा 14 अंतरिम बजट, चार विशेष बजट या लघु बजट पेश किए जा चुके हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने बजट को पेश किया था।भारत का पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को आरके शण्मुखम चेट्टी ने पेश किया था। यही नहीं आरके शण्मुखम चेट्टी ने भारत के पहले वित्त मंत्री के रूप में काम किया था।
अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण निर्मला सीतारमण ने दिया है। साल 2020 में निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए 2 घंटे 40 मिनट बोलकर रिकॉर्ड बनाया था।
इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने ब्रीफकेस में बजट ले जाने वाली औपनिवेशिक परंपरा जो लंबे समय से चली आ रही थी, उसको तोड़ने का काम किया था। साल 2019 में प्रमुख दस्तावेजों को पेश करने के लिए वे बहिखाता लेकर आई थीं। इसको एक खास तरह के लाल रंग वाले रेशमी कपड़े में लपेटा गया था। इसके ऊपर एक राष्ट्रीय प्रतीक बना था।